ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाढ़ आपदा राहत केंद्र में रह रहे नकटा दियारा निवासी दो गर्भवती महिलाओं ने बालक/ बालिका को जन्म दिया। बाढ़ राहत शिविर में बच्चा /बच्ची के जन्म के उपरांत मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गई राशि एवं सामग्री का विवरण निम्नवत है-

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-1/ नकटा दियारा के वार्ड नंबर 4 निवासी गर्भवती महिला श्रीमती रेणु कुमारी,( पति कुणाल कुमार) जो जनार्दन घाट स्थित राहत केंद्र में रह रही थी जुड़वा बच्चे को जन्म दी थी।
बालिका को ₹15000 का चेक दिया गया तथा बालक को ₹10000 का चेक दिया गया।

साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि का चेक के अतिरिक्त नवजात बालक बालिका हेतु बेबी किट, खिलौना, मछरदानी, तोलिया आदि तथा माता के लिए महिला किट साड़ी बर्तन साबुन आईना कंघी आदि वितरित किए गए।

2/ नकटा दियारा के वार्ड नंबर 11 निवासी गर्भवती महिला श्रीमती अंजली देवी( पति मिथिलेश राय) जो राजकीय मध्य विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड दीघा राहत केंद्र में रह रही थी उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।
बालक को ₹10000 का चेक प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त बच्चा को किट खिलौना, मछरदानी, तोलिया आदि तथा माता को महिला किट साड़ी बर्तन साबुन आईना कंघी आदि प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!