किशनगंज में देहव्यापार मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
किशनगंज,17अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने देहव्यापार के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार शाम की गई। गिरफ्तार आरोपियों में कोचाधामन थाना क्षेत्र के साहपुर निवासी बबलू नट और सदर थाना क्षेत्र की नाजिदा खातून शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 मई को खगड़ा रेड लाइट एरिया में देहव्यापार के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। इस दौरान एक नाबालिग लड़की को बाहर से लाकर देह व्यापार में धकेले जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें पांच महिलाएं शामिल थीं। उसी छापेमारी में एक नाबालिग लड़की को मुक्त भी कराया गया था।
मामले में असरफ अंसारी उर्फ सोनू अंसारी, उसकी पत्नी सहित अन्य दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। असरफ अंसारी व एक महिला आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब बबलू नट और नाजिदा खातून की गिरफ्तारी से मामले की जांच में और भी कड़ियाँ जुड़ने की संभावना है।
पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और देहव्यापार के इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।