किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : मोतीबाग में बिजली का करंट लगने से दो लाइनमैन झुलसे, हालत गंभीर

सुधार कार्य के दौरान चालू हो गई बिजली आपूर्ति, सिलीगुड़ी रेफर

किशनगंज,29जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के मोतीबाग क्षेत्र में रविवार को बिजली लाइन मरम्मत के दौरान दो मानव बल कर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

घटना उस समय हुई जब दोनों कर्मी मोतीबाग इलाके में बिजली लाइन की मरम्मत कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, जिससे दोनों कर्मियों को तेज झटका लगा और वे झुलस गए।

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और विभाग उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।

घटना ने विभागीय लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!