झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंयोजनाराज्य

महानिदेशक ने छात्रावास का किया उद्घाटन, श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

एक दिवसीय कृषक विज्ञानी संगोष्ठी सह उपदान वितरण समारोह का आयोजन


रांची : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान गढ़खटंगा परिसर नामकुम में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत श्रीअन्न को युवाओं में बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कृषक विज्ञानी संगोष्ठी सह उपदान वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद् के मुख्य अतिथि डा. हिमांशु पाठक महानिदेशक, डा. डीके यादव, सहायक महानिदेशक एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। महानिदेशक द्वारा नवनिर्मित छात्रावास (डा. बीआर अंबेडकर छात्रावास) का उद्घाटन किया गया। इस छात्रावास में 80 कमरे बने हैं और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

संस्थान के निदेशक डा. सुजय रक्षित ने समारोह के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आइआइएबी रांची इस क्षेत्र में आइएआरआइ हब के रूप में विकसित हुआ है। उन्होंने मोटे अनाज की महत्ता की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डा. हिमांशु पाठक ने निदेशक, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) और संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) को संस्थान की सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों को शिक्षा के लिए उपयोग में आने वाले उपदान वितरित किए। जिसमें कंप्यूटर, प्रिंटर मशीन, टेलीविजन एवं अन्य उपकरण शामिल हैं। उन्होंने क्षेत्र की उन्नति के लिए सभी विज्ञानियों, कर्मचारियों को प्रेरित किया। समारोह में डा. विजयपाल भडाना संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!