दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला 11 और 12 फरवरी को

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – जिले के दुबियाखाड़ में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 एवं 12 फरवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा।मेले के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने, परिसंपत्तियों का वितरण करने, विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।इस दौरान भूमि पट्टा व कम्युनिटी पट्टा का वितरण करने का भी निर्णय लिया गया।
मेला में आने वाले आमजनों के भीड़ को बेहतर तरीके से प्रबंधन करने के निर्देश।
बैठक में उपायुक्त ने मेले में आने वाले भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रण करने को लेकर योजना बनाने की बात कही।उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर सीओ व संबंधित को इस विषय पर प्लान बनाने की बात कही।उन्होंने मेला समिति के प्रतिनिधियों को आवश्यकतानुसार वॉलिंटियर्स की नियुक्ति करने व उनके बीच आई कार्ड का भी वितरण करने की बात कही।उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर पर्याप्त मात्रा में रखने पर बल दिया।
बैठक में उपायुक्त ने मेदिनीनगर नगर आयुक्त को आयोजन स्थल पर समुचित साफ-सफाई रखने पर बल दिया।इस दौरान रंग-रोगन व सुंदरीकरण पर भी चर्चा की गयी। यातायात व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिये अलग से योजना बनाकर कार्य करने की बात कही।बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के माध्यम से मेले में होने वाले गतिविधियों का प्रचार-प्रसार कराने पर बल दिया।इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी,सदर एसडीएम,सिविल सर्जन,सहायक पुलिस अधीक्षक,जिला कल्याण पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी,मेला समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य उपस्थित रहे।