मनातू मंडल के 3000 घरों में शान से लहराएगा तिरंगा – सत्येंद्र यादव

केवल सच – पलामू
मनातू – मनातू भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मनातू मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने किया । बैठक में मनातू मंडल के प्रभारी नवेन्दु मिश्र उपस्थित रहे । मंच संचालन मंडल महामंत्री अरविंद यादव ने किया। बैठक में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया। बैठक में आजदी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत ” हर घर तिरंगा ” अभियान को सफल बनाने को लेकर विशेष चर्चा हुई। देश आजादी का 75 वां वर्ष और अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में मनातू मंडल के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सभी शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी गई। जिसमें प्रभातफेरी के प्रभारी , मूर्ति साफ-सफाई के प्रभारी , शुल्क प्रभारी सभी मोर्चों के प्रभारी नियुक्त किए गए।
मनातू मंडल के भाजपा के स्थाई प्रभारी नवेन्दु मिश्र ने कहा कि देश की आजादी का 75 वां वर्ष जिसे हम सभी अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। यह हम सबके लिए गौरव की बात है, क्योंकि आजादी के समय यहां बैठक में उपस्थित कोई भी व्यक्ति नहीं थे। जब की आजादी की लड़ाई इतनी आसान नहीं थी। एक अजब का उत्साह था लोगों में, आजादी के प्रति। जिसके फलस्वरुप लाखों-करोड़ों प्राणों को बलिदान करने के पश्चात हमें आजादी मिली है। अतः हम सभी उन सभी बलिदानीयों की याद में ही हर घर में तिरंगा लगाएं तो उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धा होगी।
मनातू मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि मनातू प्रखंड के लगभग 3000 घरों में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लगाने का काम करेंगे। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। मनातू मंडल के सांसद प्रतिनिधि बीगू साहू ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेवारी उन्हें दी है उसे शत-पतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा । हम सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से थोड़ी भी कोताही नहीं बरती जाएगी । मौके पर उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ,किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय यादव, मंडल मंत्री सरवन शर्मा ,शोभन यादव,मुकेश यादव ,अखिलेश यादव ,अनिल कुमार यादव, संजय पासवान,एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा अध्यक्ष अमरेश रंजन ने किया।