District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पलासी थाना क्षेत्र में देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।

थानाध्यक्ष के बयान पर गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी थाना पुलिस को एक बाद सफलता हाशिल हुई हैं। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार के नेतृत्व में चलाई गई वाहन चेकिंग के दौरान मैना चौक के समीप दो अपराधी को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना पुलिस ने बीते संध्या गश्ती वाहन चेकिंग के दौरान मैना चौक के समीप से दो अपराधी को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनो अपराधी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी मो जसीम थाना क्षेत्र के बकराडानगी तथा श्रवन कुमार बधुआ टोला गांव का रहने वाला हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार के बयान पर पलासी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने कहा बीते बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान मैना चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में जोकीहाट की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक मैना चौक के समीप आया। ज्योही पुलिस बल पर उन लोगो की नजर पड़ी तो दोनों युवक अचानक गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा। भाग रहे दोनो युवक को पुलिस बलों की सहायता से पकड़ कर कब्जे में किया। गिरफ्तार दोनो युवक से पूछताछ के क्रम में अपना नाम जसीम व श्रवण बताया। तलासी के क्रम में बाइक की डिग्गी से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया गया। पकड़ाए गए दोनो युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनो नामजदों के खिलाफ पूर्व से आपराधिक इतिहास हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!