भोजपुर :-हत्या की साजिश रचते दो अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल।।.

गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी।गडहनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की शाम धमनियाँ पुल के समीप हत्या के फिराक मे छुप कर बैठे दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गडहनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।जिनके पास से एक कट्टा,3 जिंदा कारतूस,3 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया।अभ्युक्त 40 वर्षीय रंजीत चौधरी पिता शम्भूनाथ चौधरी,30 वर्षीय नरेंद्र पंडित पिता अलगु पंडित उद्वन्तनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव का बताया जा रहा है।
गडहनी थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि अगिआंव प्रखण्ड के रतनाढ पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया बिनोद कुमार चौधरी की हत्या के फिराक में मुखिया प्रत्याशी धनामुनी प्रसाद के पति रंजीत चौधरी एवम नरेंद्र पंडित
धमनिया पुल के समीप झाड़ी में छुप कर बैठे थे,जहां काउंटिंग से लौटने के क्रम में हत्या की योजना थी।जिसे गड़हनी थाना प्राभारी ने बेनकाब कर दिया।वृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।