
किशनगंज,14जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पाटकाई कला के घूरना गांव में रविवार शाम एक मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। मृतक की पहचान लखन मुर्मू के रूप में हुई है, जो हालामाला का मूल निवासी था और घूरना गांव में मजदूरी कर जीवनयापन करता था।
घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो सगे भाइयों सोम हांसदा और निमाई हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मृतक लखन मुर्मू का कथित तौर पर दोनों आरोपियों की फूफी से अवैध संबंध था। इसी बात को लेकर दोनों भाई मृतक को समझाने पहुंचे थे, लेकिन बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने लाठी से उसकी बर्बर पिटाई कर दी। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण लखन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि इस मामले में तकनीकी साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मजबूत केस तैयार किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में विश्वास जगा है।