अपराध

चोरी के बाईक के साथ दो बाईक चोर गिरफ्तार॥

काफी दिनो से तलाश थी इन शातिर चोरो को तरारी थाना की पुलिस को॥

गुड्डू कुमार सिंह=आरा।स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की हुई बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के करथ गाँव मे ही चार पहिया वाहन में आग लगाने के मामलें तरारी थाना की पुलिस उनकी तलाश में थी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर के नेतृत्व में बाइक चोर गिरोह की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर रोहतास बॉडर के चिकसिल गॉव के समीप से तरारी थाना की पुलिस ने प्रिंस कुमार पिता विरेन्द्र सिंह व कुंज बिहारी सिंह उर्फ कन्हैया सिंह दोनो साकिन करथ को कल. शाम स्पेलन्डर बाईक के साथ गिरफ्तार कर तरारी थाना ले आई ।जहाँ पुछ ताछ के दौरान वाईक चौरो ने बिती शाम बिक्रमगंज चौक से वाईक चोरी करने की बात स्वीकारी गई ।तरारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बाइक चोरो को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!