मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश ,सात गिरफ्तार।।…

गुड्डू कुमार सिंह:- ।तरारी थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है एवं गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरों के पास से 05 मोटरसाइकिल 03 मोबाईल व चार मास्टर चाभी बरामद किए गए हैं, ।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा जांच के बाद तकनीकी साक्ष्य एवं गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग की जा रही थी ।उसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार तीन लोग पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे ,इसी क्रम में तरारी थाना की पुलिस ने खदेड कर तीनो मोटरसाइकिल चोरो को धर दबोचा ।पुछताछ के क्रम में तीनो व्यक्तियो द्वारा बताया गया की यह मोटरसाइकिल चोरी की है और उसे बेचने जा रहे है।उक्त तीनो के निशानदेही पर 02 मोटरसाइकिल बंधवा एंव दो मोटरसाईकल इमादपुर थाना क्षेत्र के चारू ग्राम सें बरामद की गई है ।साथ ही चार और लोगो को अलग अलग जगहो सें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में साहीर हुसेन पिता मुमताज अंसारी ,धीरज कुमार पिता फुटी पासवान ,कमलेश यादव उर्फ अहिर पिता स्व० नेपाल सिंह कृष्णा कुमार उर्फ लफुआ पिता सलेन्द्र रांजवंशी सभी साकीन बंधवा तरारी पिन्टू कुमार पिता सुरेश पासी बिहटा रविन्द्र कुमार उर्फ झीगन पिता मनोज पासी बिहटा व अमरजीत नट पिता अखिलेश नट टंडवा को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सदस्यों की चोरी से लेकर बेचने तक होती थी अलग-अलग भूमिका
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य मोटरसाइकिल चोरी करते थे तो कुछ मोटरसाइकिल बेचने एवं कुछ सदस्य मोटरसाइकिल की पहचान बदलने का काम करते थे। एसपी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों के मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पता लगया जा रहा ह्रै एव मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है साथ ही इन सभी लुटेरे . आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।