
गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी.प्रखंड अंतर्गत गड़हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बंध्याकरण के लिए सताइस महिला पहुँची. ज्ञात हो कि प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का बंध्याकरण किया जाता है.डॉक्टर एमएच अंसारी के द्वारा बंध्याकरण किया जाता है.बंध्याकरण कराने पहुँची महिलाओं ने बताया कि जगह आभाव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि बंध्याकरण के लिए आईं महिलाओं के रहने के लिए बेड, कम्बल सहित अन्य जरूरी इंतजाम किया गया है।