भोजपुर :-जिलाधिकारी भोजपुर श्री रोशन कुशवाहा ने आज समेकित बाल विकास सेवा के कार्यों कि समीक्षा की। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए जिसके आलोक में निम्नांकित निर्देश दिए गए-

गुड्डू कुमार सिंह: – सर्वप्रथम सेविका सहायिका के चयन के सम्बन्ध में पूछा गया, पाया गया कि अभी जिले में 63 सेविका और लगभग 80 सहायक का पद रिक्त है। छठे चरण का विज्ञापन प्रकाशन और ऑनलाइन आवेदन लिया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शीघ्र आम सभा की तिथि निर्धारित कर चयन पूर्ण करावे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार मेधा सूची का प्रकाशन प्रखंडों एवं वार्ड स्तर पर करने के साथ जिले के वेबसाइट पर भी प्रकाशित कराने की कार्रवाई जिला कार्यक्रम कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
महिला विकासक्षिका और डेटा ऑपरेटर के मानदेय भुगतान की समीक्षा की गई। कुछेक बाल विकास परियोजना को छोड़कर लगभग सभी में भुगतान की स्थिति है। सेविका सहायिका की उपस्थिति विवर्णी भी माह दिसम्बर तक अपलोड किया गया है। जनवरी का भी करने का निर्देश दिया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब महिला सशक्षिका के प्रत्येक वर्ष अवधि विस्तार की सूक्ष्मता नहीं होगी। कार्य ढूँढना नहीं पाया जाने पर ही कार्य मुक्त किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री मंत्री वंदना योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की प्रगति देखी गई जिसमेंipipurn आवेदन और द्वितीय, तृतीय Qiast के लंबित अनुप्रयोगों का त्वरित प्रतिबंध संपादन करने का निर्देश दिया गया है।
चूंकि वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र बन्द है अतः दी जाने वाली सेवाओं के देखने गृह भ्रमण के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है। सभी लाभार्थियों को नियमानुसार टी एच आर का वितरण सुनने के लिए निर्देश दिया गया।