ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नौकरी का मोहत्याग कर स्वरोजगार अपनाये युवाखुसरूपुर – भारत सरकार सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम मंत्रालय , खादी और ग्रामोद्योग आयोग डा राजेन्द्र प्रसाद बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बैकटपुर में किया गया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –समारोह का उद्घाटन पंचायत के मुखिया उचित राम,उपमुखिया रवि शर्मा, दिलीप कुमार एवं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने दीप प्रज्वलित एवं गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । समारोह की अध्यक्षता खादी ग्रामोद्योग आयोग के डीके शर्मा ने किया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मदिरा और मांस के व्यवसाय को छोड़कर सभी तरह के उद्योग के लिए पांच लाख से लेकर पच्चीस लाख तक कि राशि उपलव्ध कराया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पैतीस प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के लिए पच्चीस प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है । सिलाई कटाई,कम्प्यूटर, डिटर्जेंट वासिंग पाउडर, अगरवत्ती, मोमबती, मधुमक्खी, फिनायल, कपूर, मशरूम, बड़ी पापड़, अचार मुरब्बा , जैली जैम , वेकरी निर्माण, सोलर चरखा पर कताई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वहीं गाँधीवादी प्रेम जी ने बताया कि कौशल विकास से दूर होगी बेरोजगारी । युवाओं को अपनी मनोवृति में बदलाव लाने की जरूरत है । सरकारी नौकरी का मोह त्याग कर स्वरोजगार अपनाये नौजवान । कौशल विकास से दूर होगी बेरोजगारी । आज का युवा इसलिए शिक्षा प्राप्त करना चाहता है ताकि अच्छी नौकरी मिले जिससे भोगपरक जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके इसी आंनद की तलाश में असफल होने पर अवैध तरीके से धन कमाने की चेस्टा करता है जो उसके जीवन मे जहर घोलता है । उन्होंने रोजगार परक शिक्षा की जरूरत पर बल दिया । समारोह को संबोधित करने बालो में सीए संजय कुमार झा,समाज सेवी सह वरिष्ठ पत्रकार विष्णु नारायण चौबे, विनोद सिंह, पंचायत समिति सदस्य गणेश सिंह,प्रवीण कुमार,प्रियांशु कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार , अभय कुमार,नेहरू युवा पटना के चन्दन कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण युवा युवतियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button