District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मनरेगा व निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का डीडीसी ने किया निरीक्षण

अलताबाडी में मनरेगा अंतर्गत गुलशन जहाँ के निजी जमीन पर पशु शेड एवं जिशन आलम के निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया

किशनगंज, 20 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, गुरुवार को स्पर्श गुप्ता, उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अलताबाड़ी में मनरेगा एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत क्रमशः निर्माणाधीन अमृत सरोवर एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उपर से बिजली का तार का दिशा बदलने हेतु कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता, विद्युत प्रमंडल, बहादुरगंज को निर्देशित किया गया है, साथ ही साथ प्रखंड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बहादुरगंज को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत-अलताबाडी में ही मनरेगा अंतर्गत गुलशन जहाँ के निजी जमीन पर पशु शेड एवं जिशन आलम के निजी जमीन पर वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। पुनः किशनगंज प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर में वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी का अवलोकन किया गया। तदोपरांत ग्राम पंचायत चकला में निर्माणाधीन प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर निर्देशक डी०आर०डी०ए०, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरगंज एवं किशनगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी बहादुरगंज प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बहादुरगंज, कनीय अभियंता, मनरेगा, बहादुरगंज, मुखिया, ग्राम पंचायत-अलताबाड़ी एवं चकला एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!