ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : एनएच पर ट्रक ने मारी पलटी
ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर साबोडांगी फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से चल रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई
किशनगंज, 19 दिसंबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी एनएच फ्लाईओवर के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर साबोडांगी फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार से चल रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आसपास के लोगों की भीड़ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।