ताजा खबर

श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजली सभा आयोजित।….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा । श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट के चेयरपर्सन सुषमा मिश्रा के श्राद्धकर्म पर गुरूवार को श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता केवल सच न्यूज के संपादक सह प्रखर पत्रकार व्रजेश मिश्र एवं संचालन दिनेश मिश्र के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य ब्यक्तियों के द्वारा सुषमा मिश्र के तैलीय चित्र पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। वहीं श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए त्रिलोकी नाथ प्रसाद ने सुषमा मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा कि सुषमा मिश्रा श्रुति कम्युनिकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रहते हुए पिछले 20 वर्षो से सामाजिक कार्यो मे बढ चढकर अपना बहुमूल्य योगदान देते आईं हैं साथ ही गृहणी बनकर गृह कार्य मे दक्ष रहीं हैं।

उन्होने पत्नी धर्म निभाते हुए अपने जीवन साथी प्रखर पत्रकार व्रजेश मिश्र के सुख दुख की साथी बनी रही।उन्होने विभिन्न श्रेत्रों के कर्मयोगियों को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया है।सैंकडो आईएएस, आईपीएस, डाक्टर इंजिनियर एवं सामाजिक कार्य करने वाले लोंगो का मनोबल भी बढाया है।उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।वो हमेशा हम सभी के लिए मार्गदर्शक के रूप मे बनी रहेंगी।उनकी कमी हम सभी को हमेशा खलती रहेगी।वहीं धर्मेन्द्र सिंह एवं फरीद अहमद ने कहा कि सुषमा मिश्रा सामाजिक साहित्यिक कार्यो मे केवल सच चीफ व्रजेश मिश्र को आगे बढाने मे अपार सहयोग प्रदान किया है साथ ही पत्रकारों का हौसला भी बढाया है।वहीं अन्य वक्ताओं ने अपनी अपनी बिचारों को रखते हुए श्रद्धांजली अर्पित की।श्रद्धांजली देने वालों मे मोहित कुमार मिश्र, श्रुति मिश्रा, अभिषेक मिश्र, मोनु मिश्र, शंभुनाथ मिश्र, मनोज मिश्र, आकाश मिश्र, अरबिन्द कुमार मिश्र, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, अमित कुमार गुडु, गुडु कुमार सिंह, पुनम कुमारी, आनन्द कुमार मिश्र, दिनेश मिश्र, संजय पाठक, शौर्य मिश्र, श्रुति मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह, फरीद अहमद, अब्दुल कय्यूम, सोनू यादव, मिथिलेश कुमार, मनीष कमलिया सहित अन्य कई लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!