प्रमुख खबरें

स्वतंत्रता सेनानी जगदेव प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने विचार रखे, स्वतंत्रता सेनानी की विरासत को बताया प्रेरणास्रोत

नवीन कुमार रोशन/जहानाबाद. माँ कमला चन्द्रिका ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के तत्वावधान में सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कोर्ट एरिया, जहानाबाद में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की 30वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सत्येंद्र नारायण यादव ने की. सभा की शुरुआत स्व. जगदेव प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट के मौन श्रद्धांजलि के साथ की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएलएसवाई कॉलेज के प्राचार्य एवं माँ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने कहा कि स्व. जगदेव प्रसाद न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक और शिक्षाप्रेमी भी थे। उन्होंने शिक्षा को समाज परिवर्तन का माध्यम माना और ताउम्र सामाजिक न्याय व समरसता के लिए कार्य करते रहे। ये उनके ही विचार और संस्कार का परिणाम है कि आज दर्जनों तकनीकी संस्थान और महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शिशिर कौण्डिन्य ने कहा कि स्व. जगदेव प्रसाद और उनके पुत्र स्व. प्रो. चन्द्रिका प्रसाद यादव ने शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में जो परंपरा कायम की, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। इन परिवार ने समाज के लिये जो विरासत को सहेजी है वह सबके लिये प्रेरणा स्रोत है। वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी जगदीश बाबू जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए मशाल की तरह होते हैं। उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनके संघर्ष और मूल्यों को आज के दौर में अपनाने की जरूरत है। राजद नेता शाशिरंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि स्व. जगदेव बाबू का पूरा जीवन गरीबों, वंचितों और किसानों के हक की लड़ाई में बीता। आज जब समाज में नई पीढ़ी दिशाहीन हो रही है, तब हमें उनके आदर्शों को फिर से जीवित करना होगा। राजद नेता एवं पूर्व पार्षद बैकुंठ यादव ने कहा कि उनका व्यक्तित्व हर किसी के लिए प्रेरणा था। कार्यक्रम संचालन प्रो रामाकांत सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में साईं कॉलेज ऑफ एजुकेशन एरकी के सचिव प्रो चंद्र प्रकाश , मनोज़ यादव, सिद्धार्थ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. योगेन्द्र प्रसाद, राजू कुमार, चंदन कुमार, बबलू शर्मा सहित कई शिक्षाविद, छात्र एवं समाजसेवी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!