प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

*आज पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से गया ,जहानाबाद के बस परिचालन का ट्रायल रन सफल एवं सुचारू रूप से हुआ संपन्न, आज 32 बसें टर्मिनल होकर गई।*

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया, यात्री का हालचाल जाना और शुभकामनाएं दी।
-16 फरवरी से प्रतिदिन टर्मिनल से ही गया, जहानाबाद के लिए बस खुलेगी और टर्मिनेट होगा।

– यात्रियों की सुविधा के लिए आटो और सिटी बस की सेवा उपलब्ध रहेगी।

-ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी की मजबूत व्यवस्था रखने वाले कान्ही ने दी।
—————————————-
त्रिलोकी नाथ प्रसाद: -पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से प्रथम चरण के तहत गया और जहानाबाद के लिए बस संचालन के ट्रायल रन का कार्य आज सफल और सुचारु रूप से संपन्न हुआ। आज कुल 32 बसंत टर्मिनल के साथ जोड़ा गया। जिलाधिकारी डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ ट्रायल रन का निरीक्षण किया और यात्री से हाल-चाल जाना और लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और ट्रैफिक एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। 16 फरवरी से गया और जहानाबाद के लिए अब प्रतिदिन बसों का परिचालन टर्मिनल से ही संचालित होगा। यानी 16 फरवरी से बसें पाटलिपुत्र टर्मिनल से ही खुलेगी और वापस लौटते कर टर्मिनल में ही पड़ाव करेगा।

टर्मिनल पर यात्रियों के गमनागमन की सुचारू व्यवस्था हेतु ऑटो एवं सिटी बस की सुविधा प्रदान की गई है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ तथा टर्मिनल की ओर जानेवाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने तथा जाम की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया है। टर्मिनल के सुचारू कार्य संचालन तथा समन्वय हेतु जिला प्रशासन एवं बुडको की ओर से एक-एक पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है। उल्लेखनीय है कि टर्मिनल से चरणबद्ध तरीके से बस सेवा शुरू कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कई बार स्थलीय निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ बैठक एवं सतत मानिटरिंग कर कार्य में प्रगति लाया गया जिसके उपरांत टर्मिनल के प्रथम चरण की शुरुआत आज से शुरू हुई।

जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार सहित बुडको के कई अधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!