किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड के प्रति परिवहन विभाग उदासीन
शाम होते ही ईंट लदे ओवरलोड ट्रको का परिचालन शुरू हो जाता है
किशनगंज, 31 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ठाकुरगंज के पावर हाउस के समीप एनएच 327 ई. पर ईंट लदे ओवरलोड वाहनों का जखीरा तो देखिए बैखोफ होकर परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उक्त रूट पर शाम होते ही ईंट लदे ओवरलोड ट्रको का परिचालन शुरू हो जाता है। सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार सिग्नल मिलाने के बाद ही वाहनों का परिचालन तेजी से शुरू हो जाता है जब तक सिग्नल नहीं मिल पाता तब किसी उचित ठिकाने पर जहां से वाहनों के जप्त होने का खतरा नहीं रहता है तब तक ठहराव कर ओवरलोड वाहनों को रखा जाता है। उक्त रूट पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई की आवश्यकता है।