किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी, दो और अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण

किशनगंज,17जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस विभाग में फेरबदल की प्रक्रिया जारी रखते हुए मंगलवार को दो और पुलिस अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया। एसपी सागर कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह को विधि शाखा से स्थानांतरित कर ठाकुरगंज थाना की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।
वहीं, अवर निरीक्षक अब्दुल मुस्तकीम को विधि शाखा प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले, सोमवार को भी एक दर्जन अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। लगातार हो रहे इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।