District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला परिषद सभागार में 7वा चरण बहादुरगंज एवं 8वां चरण ठाकुरगंज में मतदान के निमित सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण।

जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके कर्तव्य एवं दायित्व को बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु जिला परिषद सभागार में सातवा चरण बहादुरगंज और आठवां चरण ठाकुरगंज प्रखंड में मतदान के निमित सेक्टर पदाधिकारी को प्रथम चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके कर्तव्य एवं दायित्व को बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया और कहा कि उनके द्वारा जानकारी का परीक्षण भी किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को मॉक पोल, बायोमेट्रिक सत्यापन, इपिक के अतिरिक्त 16 आवश्यक वोटर सत्यापन दस्तावेज, ईवीएम कमिसनिंग, वल्नरेबल बूथ विजिट, मतदाताओं में जागरूकता के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत में ईवीएम क्लस्टर बनाया गया है, जहा से मतदान के दिन आवश्यतानुसार ईवीएम प्राप्त कर यथा आवश्यक मतदान केंद्र पर कमीसनिंग कर ईवीएम को बदला जा सकता है। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण, सफल और भयमुक्त मतदान संचालन में सभी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। मतदान के दिन प्रातः 5 बजे सभी अपने क्षेत्र में उपस्थित हो जाय। उन्होंने बताया कि मतदान के तीन से चार दिन पूर्व में सभी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और वाहन टैग कर दिए गए है। सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को ई०वी०एम० को जोड़ना, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा उसके परिणाम को दिखाकर, मत डालना, क्लीयर करना, उसमें पेपर सील, स्पेशल टैग एवं स्ट्रीप सील से सील करना व मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों और नोडल पदाधिकारी, ईवीएम/प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा अलग-अलग टेबुलों पर रखे गये ई०वी०एम० एवं मतपेटी का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बहादुरगंज के 40 और ठाकुरगंज के 43 सेक्टर पदाधिकारी ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!