District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी जवानों को योग यज्ञ हवन संस्कार लैक्चर एक्यूप्रेशर का दिया गया प्रशिक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शान्तिकुंज हरिद्वार देव् संस्कृति विश्वविद्यालय के तत्वावधान में समाजिक परिवीक्षा के तहत छात्राओं के द्वारा योग यज्ञ हवन संस्कार लैक्चर एक्यूप्रेशर का प्रशिक्षण तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ मे दिया गया। गायत्री शक्तिपीठ के छात्राओं के द्वारा सोमवार को एसएसबी हेडक्वार्टर में जवानों के बीच योगभ्यास करवाया गया। वही इंटर हाई स्कूल में छात्र व छात्राओं को लैक्चर क्लास करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में एसएसबी के जवानों को योग विद्या के बारे में बताया गया। जन-जन तक योग पहुंचे और रोग मुक्त भारत बनाने के लिए पहल कि गई। योगाचार्य सुंदरम कुमार झा, शंकर कुमार अग्रवाल, सत्यम कुमार झा ने योगाभ्यास करवाया। जिसमे प्रज्ञा योग, सूक्ष्म व्ययाम गति योग, प्राणायाम, हास्य योग और एक्यूप्रेशर के बारे बताया गया।योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। योग बहुत ही लाभकारी है योग न केवल मन और मष्तिष्क को ताकत पहुंचाता है। जवानों ने योग प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी नियमित रूप से योग करते है। जो स्वास्थ्य के लिये फायदेमंद है। वर्तमान समय मे लोग मोटापा और कई रोगों से पीड़ित है जिनका निवारण केवल योग से ही सम्भव है। वहीं इंटर हाई स्कूल में बच्चों के बीच लैक्चर क्लास आयोजित किया गया। जिसमें टॉपिक था जीवन जीने की कला। इस अवसर पर एसएसबी के उप कमांडेंट बसता सिंह, सहायक कमांडेंट (संचार) पदम् सिंह मीणा, इंस्पेक्टर जीडी राजकुमार, प्राचार्य परमेश्वर झा, ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार, ब्रजेश चन्द्र रोशन, प्रवीर प्रसुन्न, छवि दुर्गा कुमारी सहित एसएसबी के जवान और छात्र छात्रा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!