किशनगंज : जिले में मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन के लिए आशा सेविका को दिया गया प्रशिक्षण
अभियान के तहत दो वर्ष तक बच्चे व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण, 15 जुलाई तक घर घर सर्वे कर ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर कम्प्लीट करने का दिया गया निर्देश

किशनगंज, 06 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में आगामी 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान संचालित किया जायेगा। जिसमें दो वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर गुरुवार को जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आशा, आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत- प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। सिविल सर्जन डा० कौशल किशोर ने बताया कि विस्तृत रणनीति के तहत मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के क्रम में दो साल से कम उम्र के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इसे लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। वैसे इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित है, ऐसे चिह्नित इलाकों में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों में संचालित किया जायेगा। अभियान का पहला चक्र आगामी 07 से 12 अगस्त के बीच संचालित होगा। इसके बाद 11 से 16 सितंबर के बीच अभियान का दूसरा चक्र व तीसरा व अंतिम चक्र 09 से 14 अक्टूबर के बीच संचालित किया जाना है। अभियान के क्रम में नियमित टीकाकरण के आच्छादन अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से आशा, आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी सेविका को सर्वे रजिस्टर एवं ड्यू लिस्ट अपडेट करने के बारे में बताया गया है। साथ ही आगामी 15 जुलाई तक घर घर सर्वे कर ड्यू लिस्ट एवं सर्वे रजिस्टर कम्प्लीट करने का निर्देश दिया गया है। सर्वे में 01 अप्रैल 2018 से सर्वे करने को कहा गया है।
साथ ही सर्वे के दौरान सभी घरों में प्लस पोलियो अभियान के तरह घर का नंबर भी डालने को कहा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में टीकाकरण, गर्भवती महिला व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से जरूरी है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के क्रम में जिले के सभी सात प्रखंडों में टीकाकरण को लेकर विशेष इंतजाम किये जायेंगे। दो साल तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजिल्स, विटामिन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे। वहीं गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस-डिप्थेरिया का टीका लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।