आपदा से निपटने को लेकर किशनगंज में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण व मॉकड्रील

किशनगंज,18दिसंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आपदा अथवा युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी को लेकर किशनगंज जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण एवं मॉकड्रील आयोजित किया गया। यह आयोजन नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किया गया, जिसमें सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिक सुरक्षा कर्मियों को पुनः प्रशिक्षित करने तथा प्रतिवर्ष कम से कम एक से दो बार मॉकड्रील आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में किशनगंज जिले को नागरिक सुरक्षा जिला के रूप में स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी क्रम में जिले के सभी नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए नियमित प्रशिक्षण एवं मॉकड्रील सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इस कड़ी में 17 दिसंबर 2025 को जिले के प्रमुख व्यवसायिक स्थलों, विद्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा मॉकड्रील का आयोजन किया गया। वहीं, समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में देर शाम आपदा से संबंधित बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर एक मॉडल मॉकड्रील आयोजित की गई।
मॉकड्रील के दौरान अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत कार्यरत सभी स्वयंसेवकों को उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा-सह-सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण एवं मॉकड्रील के दौरान आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय तथा राहत-बचाव कार्यों के व्यावहारिक अभ्यास पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास से वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन एवं आमजन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा तथा जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सकेगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नियमित रूप से ऐसे प्रशिक्षण एवं मॉकड्रील आयोजित किए जाएंगे, ताकि जिले की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।


