किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बुनियादी सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सिपाही सम्मानित

किशनगंज,02जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बुनियादी सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज में 21 जुलाई 2025 से अररिया जिला बल के 207 प्रशिक्षु सिपाहियों का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से दिसंबर 2025 में प्रशिक्षु सिपाहियों की इंडोर (अंत विषय) एवं आउटडोर (बाह्य विषय) जांच परीक्षा आयोजित की गई थी।

जांच परीक्षा में कंपनीवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों का चयन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक-सह-प्राचार्य, बुनियादी सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज सागर कुमार द्वारा चयनित प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। एसपी सागर कुमार ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं मानसिक मजबूती ही भविष्य में बेहतर पुलिस सेवा की आधारशिला बनती है। समारोह में प्रशिक्षण केंद्र के वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!