ब्रेकिंग न्यूज़

देवघर शहर के पर्यटक स्थल यथा नंदन पहाड़, त्रिकुट पहाड़ एवं तपोवन पहाड़, पुनासी डेम जहां पर काफी संख्या में पर्यटकों/आम जनों की भीड़ होती है, उक्त स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाता है।

राजीव कुमार  वर्तमान में Covid19 के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव की रोकथाम और बचाव और इसके संभावित प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री देवीनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार देवघर शहर के पर्यटन स्थल यथा नंदन पर्वत, त्रिकुट पर्वत और तपोवन पर्वत, पुणसी डेम जहां पर काफी संख्या में पर्यटकों / आम जनों की भीड़ होती है, उक्त स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाता है। ऐसे में उपरोक्त स्थानों पर किसी भी तरह का भीड़ आदि न हो यह सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

इसके अलावे संबंधित प्रबंधक / कैरटेकर को निर्देश दिया गया है कि पर्यटकों / आम जनों का भाषण अगले आदेश तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही अंचल अधिकारी, देवघर / मोहनपुर और थाना प्रभारी, नगर थाना / मोहनपुर / कुंडा को निर्देशक दिया जाता है कि उपरोक्त स्थलों पर पर्यटकों / आम जनों का भाषण और भीड़-भाड़ न हो इसे सुनिश्चित करेंगे।
==================

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!