सहरसा : टूरिज्म फोटोग्राफी प्रतियोगिता में सहरसा के हिमांशु राज को पर्यटन मंत्री ने सम्मानित किया
हिमांशु को शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित होटल लेमन ट्री में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने दस हजार रुपया नगद एवं दस हजार का ट्रेवल वाउचर देकर सम्मानित किया

- हिमांशु राज नगर परिषद क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 28 निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार के पुत्र हैं। जो वर्तमान में बीएचयू में पढ़ाई कर रहे है
सहरसा, 19 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, मन में अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो मंजिल कितना भी दूर हो उसे पाना आसान हो जाता है। इसी पंक्ति को सिद्ध कर दिखाया है जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार के पुत्र हिमांशु राज ने।दरअसल गत माह बिहार सरकार द्वारा आयोजित टूरिज्म फोटोग्राफी प्रतियोगिता परीक्षा में हिमांशु राज ने सफलता प्राप्त कर जिले सहित सिमरी बख्तियारपुर का नाम रौशन किया है। हिमांशु को शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित होटल लेमन ट्री में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने दस हजार रुपया नगद एवं दस हजार का ट्रेवल वाउचर देकर सम्मानित किया। हिमांशु राज नगर परिषद क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या 28 निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार के पुत्र हैं। जो वर्तमान में बीएचयू में पढ़ाई कर रहे है। हिमांशु ने बताया कि फोटोग्राफी में उसका बचपन से रुचि रहा है। उन्होंने पटना के एनआईटी गंगा घाट का आकर्षक फोटो क्लिक किया था। जब ऑनलाइन उन्हें इस कंपीटिशन के बारे में पता चला तो उन्होंने अपना फोटो सबमिट कर दिया। यहां बताते चले कि पर्यटन विभाग द्वारा बिहार के पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं फोटोग्राफर को प्रोत्साहित करने के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 16 फरवरी के बीच किया गया था। इस प्रतियोगिता में राज्य से 2120 तथा अन्य 22 राज्यों से 307 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 3 विजेताओं का बिहार राज्य से जिलावार एक- एक विजेता को तथा दस अन्य को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया था। उनके इस सफलता पर भाजपा नेता रितेश रंजन, वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, राजद नेता अभय भगत, सुमित गुप्ता, पंकज भगत सहित अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।