ताजा खबर

*स्कूलों में 25-27 अप्रैल तक आयोजित होगी मशाल प्रतियोगिता*

अविनास कुमार/देश की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता “मशाल-2024” के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र, शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, बीएसएसए के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार सहित सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। बैठक में स्कूल स्तर पर 25 से 27 अप्रैल 2025 तक मशाल प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया। छात्रों की त्रैमासिक परीक्षा 27 अप्रैल के बाद आयोजित की जाएगी ताकि प्रतिभागियों को परीक्षा और प्रतियोगिता दोनों में उचित समय मिल सके।

बैठक में सभी जिले के डीईओ और डीपीओ को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि सभी स्कूल प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग ले।

*19 मई से काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर प्रतियोगिता*

इसके अलावा, 19 मई से काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर(सीआरसी) स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें प्रत्येक स्कूल से 77 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें प्रखंड के सभी स्कूल को क्लस्टर में बांटकर किसी एक स्कूल को सीआरसी बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। आयोजन के लिए एसओपी गाइडलाइन दी जा चुकी है।

*स्कूल बदलने का विकल्प*

वहीं, कक्षा 8 और 10 के खिलाड़ियों के स्कूल बदलने के लिए मशाल पोर्टल पर एड (नया जोड़ना) और डिलीट (पुराना हटाना) विकल्प दिया जाएगा। स्कूल स्तर पर बैटरी टेस्ट आयोजित कर उसका डेटा भी पोर्टल पर दर्ज करना होगा। पोर्टल 20 अप्रैल सुबह 11 बजे से खोल दिया जाएगा, जिससे संबंधित अधिकारी और प्रतिभागी आवश्यक जानकारी ले सकें।

*पोर्टल पर कुल 15 लाख खिलाड़ी पंजीकृत*

वर्तमान में कुल पंजीकृत खिलाड़ियों की संख्या 15 लाख 62 हजार 405 है, जिनमें से 3 लाख 94 हजार 257 खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट डेटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।

विदित हो कि मशाल प्रतियोगिता राज्य के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button