प्रमुख खबरें

केआईवाईजी 2025- प्रकृति और सचिन ने फेंसिंग में जीता स्वर्ण पदक

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ राजस्थान की प्रकृति शर्मा और हरियाणा के सचिन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के फेंसिंग मुकाबलों की शुरुआती स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

प्रकृति शर्मा ने महिलाओं की सेबर स्पर्धा के कड़े मुकाबले वाले फाइनल में कर्नाटक की एस. तन्वी को 15-12 से हराया। हालांकि रविवार को उनके कोच उनके साथ मौजूद नहीं थे, लेकिन पटियाला के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) में की गई उनकी कड़ी ट्रेनिंग और समर्पण ने उन्हें सफलता दिलाई।

प्रकृति ने सेमीफाइनल में मणिपुर की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पी. अंबिका देवी को हराकर फाइनल तक का रास्ता तय किया था।

प्रकृति ने कहा, “मेरी ट्रेनिंग और कोच का मार्गदर्शन मेरी सफलता के लिए बेहद अहम रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा, “मैं यहां किसी भी फेंसर का सामना करने को तैयार थी और स्वर्ण जीतने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थी। यह एक शानदार अनुभव है।”

पुरुषों की फॉइल स्पर्धा के फाइनल में हरियाणा के सचिन ने महाराष्ट्र के रोहन शाह को 15-8 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उनकी आक्रामकता और तेज रिफ्लेक्स ने उन्हें मुकाबले में पूरी तरह हावी बना दिया।

सचिन ने कहा, “स्वर्ण पदक जीतकर और हरियाणा की पदक तालिका में योगदान देकर मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने कोच और माता-पिता का धन्यवाद करता हूं जिनके समर्थन और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है।”

परिणाम:
पुरुष फॉइल (फाइनल):
सचिन (हरियाणा) ने रोहन शाह (महाराष्ट्र) को 15-8 से हराया।
कांस्य पदक: करण चौधरी (उत्तर प्रदेश) और पृथबीराज सिंह (मणिपुर)

महिला सेबर (फाइनल):
प्रकृति शर्मा (राजस्थान) ने एस. तन्वी (कर्नाटक) को 15-12 से हराया।
कांस्य पदक: अनुकृति सिंह (हरियाणा) और अंबिका देवी (मणिपुर)–

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!