जमशेदपुर, परसुडीह कालिंदी बस्ती के रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग गुमनामी के अंधेरे में जीने को मजबूर।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, जुगसलाई विधानसभा परसुडीह कालिंदी बस्ती के रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग गुमनामी के अंधेरे में जीने को मजबूर भाजपा नेता विमल बैठा ने किया बस्ती का दौरा।
जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत कालिंदी बस्ती के लोगों का कहना है।।कालिंदी बस्ती सैकड़ो साल पुराना है।। आस पास पूरा वीरान हुआ करता था आज लोग बस गए क्षेत्र में आबादी बढ़ गई।।पर कालिंदी बस्ती में सरकार में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं होती है।।राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन,विधवाशन,शौचालय,बिजली,
पानी,स्वास्थ्य,नाली,और पढ़ने वाले बच्चों के लिए जाति आवासीय प्रमाण पत्र इन सब समस्याओं से आज भी यहां के लोग जूझ रहे हैं।।कालिंदी बस्ती के लोगों ने इन सभी समस्याओं से जुगसलाई विधानसभा के जनप्रिय नेता विमल बैठा जी को अवगत विमल बैठने तुरंत इन सभी समस्याओं को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त महोदय को लिखित आवेदन देकर वर्तमान में कालिंदी बस्ती के लोगों के लिए तत्काल बिजली का पोल और शौचालय के लिए आवेदन दिया क्योंकि कालिंदी बस्ती में काफी संख्या में युवतियां एवं महिलाएं रहती है जिनको शौचालय के लिए रेलवे के पटरियों में जाना पड़ता है जो पूरी तरह से असुरक्षित है किसी भी प्रकार का अनहोनी घटना हो सकती हैं जिस तरह से पिछले दिनों की घटना कालिंदी बस्ती के दो लड़कियों का अपहरण किया गया था यह घटना किसी से छुपी नहीं।
कालिंदी बस्ती वासियों का कहना है।।वर्तमान के विधायक वहा के जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचना के बावजूद भी उसे क्षेत्र का किसी भी प्रकार का समस्या का समाधान नहीं हो पाया है जिसके कारण से आज विमल बैठा जी के साथ डीसी ऑफिस तक बस्तियों को आना पड़ा।
विमल बैठा जी ने कालिंदी बस्ती वासियों को आश्वासन दिया काफी सारी समस्याएं हैं।।सभी समस्याओं का धीरे-धीरे और जल्द ही समाधान किया जाएगा।।