प्रमुख खबरेंराज्य

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पटना सबजोन द्वारा वर्ष 2024-25 की थीम “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज” का राज्यस्तरीय शुभारंभ श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आज किया गया।

ब्रजेश सहाय/इसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं समाधान फेम वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार सूरज भाई जी ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे मन के अंदर जो नकारात्मकता एवं व्यर्थ का बोझ है वही हमारे खराब मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का कारण है। यह नकारात्मकता हमारे स्वयं के विचारों के कारण पैदा होती है। इसको समाप्त भी हम स्वयं की संकल्प शक्ति को परिवर्तन करके कर सकते हैं। तभी हम स्वयं भी हल्के, शुद्ध एवं स्वस्थ रहेंगे और समाज में फैली नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मकता में परिवर्तन भी कर सकते हैं।

माउंट आबू से पधारी हुई राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी जी ने कहा कि आज मनुष्य के जीवन के सबसे बड़ी आवश्यकता पुण्य की पूंजी एवं दुआओं की है। ये दुआएं हमारे लिए मुसीबत के समय सुरक्षा कवच बन जाती हैं।
पटना सबज़ोन प्रभारी राजयोगिनी बी.के. रूक्मणी दीदी जी ने आशीर्वचन में कहा कि जैसे पटना की धरती पावन है ऐसे हमारा भी उद्देश्य लोगों के मन को पावन बनाने का है जिससे एक सुंदर समाज का निर्माण हो सके।
पटना सबज़ोन मुख्यालय कंकड़बाग की संचालिका राजयोगिनी बी.के. संगीता दीदी जी ने संस्था का परिचय देते हुए इसके द्वारा की जाने वाली सेवाओं का विस्तार बताया एवं सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया।
मंच संचालन बी.के. ज्योति बहन जी ने किया।
मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय विजय कुमार सिन्हा जी ने अपने भाषण में संस्था के द्वारा 88 वर्षों से की जाने वाली सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को स्वच्छ एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में ब्रह्माकुमारीज की अहम भूमिका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button