ब्रेकिंग न्यूज़
पटना के बाँस घाट का जायजा लिया, जहां बड़ी संख्या में शवो को जलाया जा रहा है।

अभी हमने पटना के बाँस घाट का जायजा लिया, जहां बड़ी संख्या में शवो को जलाया जा रहा है। यहाँ विद्युत शव दाह गृह में 60 से अधिक मृतकों की एंट्री हुआ है और बाहर कई कतार में है। इसके अलावा कई लोगों को लकड़ी पर भी जलाया जा रहा है। क्या बना दिया है इन नेताओं ने, जान तो बचा नहीं रहे और मरने के बाद भी लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।