कल दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे।।……

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि 8 अक्टूबर 2020 को निर्वाचि पदाधिकारी द्वारा निर्दिष्ट कार्यालयों में विधान सभा आम चुनाव 2020 हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे ।यह सूचना मिली है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह भ्रमक फैलाया जा रहा है कि कल 8 अक्टूबर 2020 को चेहल्लुम के कारण सामान्य अवकाश की वजह से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे यह सही नहीं है। दरअसल एन ०आई ० act 18 81 के तहत घोषित अवकाश को ही नाम निर्देशन पत्र भरने के प्रयोजननार्थ अवकाश माना जाता है। चुकी चेहल्लुम 8 अक्टूबर 2020 एन० आई ०एक्ट के तहत बिहार में अवकाश घोषित नहीं है। अतः इस दिन नाम निर्देशन पत्र नियमानुसार प्राप्त किए जाएंगे।