किशनगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
एसडीएम बोले – शांतिप्रिय वातावरण में मनाया जाएगा पर्व, समितियों को लेना होगा लाइसेंस

किशनगंज,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नवरात्र प्रारंभ होते ही किशनगंज में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार ने की। बैठक में सदर थानाध्यक्ष, एसडीपीओ गौतम कुमार, अन्य पुलिस अधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, तथा विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि किशनगंज के लोग शांतिप्रिय हैं और अब तक सभी पर्व-त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सामूहिक सौहार्द के साथ संपन्न होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूजा आयोजन के लिए सभी मंदिर व पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विसर्जन जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाला जाएगा, जिसकी जानकारी लाइसेंस आवेदन में अंकित करना अनिवार्य होगा।
बैठक में साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, रूट डायवर्जन समेत अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। भीड़ वाले पूजा पंडालों तक पहुँचने के लिए किन रूटों से वाहनों का आवागमन रहेगा और किन रूटों पर प्रतिबंध लागू रहेगा, इस पर भी अधिकारियों और समितियों के बीच विस्तार से विमर्श हुआ।
बैठक में मौजूद नागरिकों व समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी रखे, जिन्हें प्रशासन ने गंभीरता से लिया।

