ताजा खबर

  *पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व श्री राजीव गांधी जी की 34 वीं पुण्यतिथि को भारतीय युवा कांग्रेस ने *आतंकवाद विरोधी दिवस* घोषित कर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की 

मनीष कुमार कमलिया/ पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 34 वीं पुण्यतिथि को भारतीय युवा कांग्रेस ने *आतंकवाद विरोधी दिवस* घोषित कर अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी कड़ी में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में प्रदेश भर में 45 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस संबद्ध में अपना वक्तव्य रखते हुए गरीब दास ने बताया कि पहलगाम की घटना आतंकवादियों की एक घटिया कोशिश थी कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल बिगाड़ा जा सके लेकिन इस देश की जनता ने एकजुटता का परिचय देकर वो साजिश नाकाम की है।
आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय एवं कई विधानसभाओं में इस शिविर का आयोजन हुआ है जिसमें बड़े पैमाने पर युवाओं ने रक्तदान कर राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर युवाओं के उत्साह वर्धन के लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार भी उपस्थित रहे, उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।

मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल जी , राष्ट्रीय सचिव श्री कृष्ण हरि जी , अशोक गगन जी , बिट्टू यादव जी, सहीत तमाम युवा कांग्रेस के साथी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!