देशराज्य

अनंतनाग में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला,

indian-army-193-640x379

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है।आतंकियों ने अनंतनाग के डुरुशाहबाग में सेना के दल पर हमला किया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया,सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है,पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।आतंकियों ने गुरुवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 19वें राष्ट्रीय राइफल्स के पेट्रोलिंग दस्ते पर गोलीबारी की। हालांकि,किसी सुरक्षाबल के घायल होने की खबर नहीं है।हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया।हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों के निशाना बना रहे हैं।मंगलवार सुबह आतंकियों ने नगरोटा में सेना के 16वें कोर के मुख्यालय के पास आर्मी यूनिट पर हमला किया।इस हमले में दो अफसर और 5 जवान शहीद हो गए थे।सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 3 आतंकी भी मारे गए थे। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों की तलाश में विशेष अभियान शुरू किया है।नगरोटा हमले को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद को पाकिस्तान विदेश नीति के रूप में लगातार इस्तेमाल कर रहा है।भारत पाकिस्तान की शह पर चले रहे आतंक के खेल को चलने नहीं देगा और पूरी सख्ती से इसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!