जिलाधिकारी के निर्देशन में 17 सामुदायिक रसोई केंद्र आपदा प्रबंधन संचालन प्रक्रिया के तहत चलाए जा रहे हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –
इसके तहत प्रतिदिन सुबह एवं शाम निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग स्थित कम्युनिटी कीचेन का निरीक्षण कर भोजन की तैयारी ,भोजन की गुणवत्ता एवं वितरण का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने केंद्र पर भोजन ग्रहण कर रहे लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। लोगों ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधा तथा भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक एवं सराहनीय बताया। सेंटर पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया है तथा कोविड मानक का अनुपालन कराया जा रहा है। केंद्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र की मानिटरिंग जिला आपदा प्रभारी द्वारा सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेअन्य केंद्रों के प्रभारी पदाधिकारी/ मजिस्ट्रेट को केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था बहाल रखने तथा भोजन की गुणवत्ता एवं उसकी तैयारी पूरी जवाबदेही से करने का सख्त निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त केंद्र पर कोरोना जांच के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने सेंटर पर टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग स्थित सामुदायिक रसोई केंद्र पर भोजन कर रहे लोगों से जिला पदाधिकारी पटना द्वारा फीडबैक प्राप्त किया गया। लोगों ने भोजन की गुणवत्ता एवं केंद्र पर उपलब्ध सुविधा को संतोषजनक एवं सराहनीय बताया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ गर्दनीबाग गर्ल्स हाई स्कूल में संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर टीकाकरण टीम की उपस्थिति, केंद्र पर उपलब्ध सुविधा का निरीक्षण किया तथा सेंटर पर टीकाकरण के लिए मौजूद व्यक्तियों से फीडबैक प्राप्त किया। लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवन में टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया तथा इसे सराहनीय बताया। केंद्र पर साफ सफाई सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया है तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण टीम को पूरी जवाबदेही एवं सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।