*बिहार एसटीएफ एवं पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्जिला कुख्यात वांछित एवं 50 हजार रुपये का ईनामी अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई में मारा गया।…*

अपराधकर्मी मो० आदील के गिरोह के अन्य 06 सदस्य अपराधकर्मी गिरफ्तार, 01 देशी कार्रबाइन एवं 06 देशी पिस्टल बरामद
किशनगंज, पूर्णियाँ एवं कटिहार उसके आसपास के क्षेत्रों में डकैती की घटना कर आतंक फैलाना चाहता था, कुख्यात अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर
संजय कुमार सिन्हा/बिहार एस०टी०एफ० एवं पुर्णियाँ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पचास हजार रूपया का ईनामी कुख्यात अपराधी एवं गैंग लिडर मो० आदील उर्फ बाबर पे० अली मोहम्मद उर्फ सोसा सा० पतलुआ, थाना किशनगंज, जिला किशनगंज पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई में मारा गया एवं उसके गैंग के 06 सहयोगी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।
• अपराधकर्मी मो० आदील उर्फ बाबर पर किशनगंज, पूर्णियाँ एवं कटिहार जिला में डकैती, पुलिस के साथ मुठभेड़ एवं आर्म्स एक्ट के 12 से अधिक गंभीर कांड दर्ज हैं। जिसमें 10 (दस) कांडों में वांछित था। इसके विरूद्ध पूर्णियाँ एवं किशनगंज जिला पुलिस के द्वारा 50-50 हजार का ईनाम घोषित था।
• कुख्यात अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर वर्ष 2016 से लगातार गृह डकैती जैसे गंभीर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
• बिहार एस०टी०एफ० एवं पूर्णियाँ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर की गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई माह से पुलिस सक्रिय थी। यह भी सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराधकर्मी पूर्णियाँ जिला में किसी बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु बिहार एस०टी०एफ० एवं पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर पश्चिम बंगाल नंबर की स्कॉर्पिओ गाड़ी पर सवार उक्त अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उक्त अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर एवं उसके गैंग के सहयोगी अपराधकर्मी स्कॉर्पियो से उतरकर पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके उपरांत पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उक्त अपराधी मो० आदील उर्फ बाबर को गोली लगने से मारा गया एवं उसके अन्य 06 सहयोगी अपराधकर्मी गिरफ्तार हुए एवं उनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया।
• फरवरी 2024 में किशनगंज जिला के कोचाधामन थानन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में उक्त अपराधकर्मी मो० आदील उर्फ बाबर संलिप्त था। उक्त घटना में जिला पुलिस का एक जवान ललटू सिंह गोली लगने से घायल हो गये थे। इस घटना में अपराधकर्मी मो० आदील उर्फ बाबर फरार हो गया था। इस संबंध में कोचाधामन (किशनगंज) थाना कांड संख्या 12/24 दिनांक 02.02.2024 धारा 353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4 वि०पदा०अधि० अंकित किया गया।
• घटना के संबंध में अमौर (पूर्णिया) पुलिस द्वारा विहित प्रक्रिया के तहत् जांच एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।
• गिरफ्तारीः-
1. नुर्सीद आलम, सा० डायरन सिमलिया थाना वायसी जिला पुर्णिया 2. दिलदार, सा0 चनकी तारावाड़ी थाना वायसी जिला पूर्णिया
3. ड्राईवर इकवाल हुसैन, सा० लहसारा थाना दालकोला जिला उ० दिनाजपुर पं० बंगाल
4. सानुल उफ सहिनुल, सा० सुरजापुर पतलुआ थाना किशनगंज जिला किशनगंज
5. मो० असलम, सा० धमपुरा थाना कोचाधामन जिला किशनगंज 6. सायने बाबु, सा० धनपुरा थाना कोचाधामन जिला किशनगंज
• बरामदगीः-
1. देशी कार्रवाईन-01
2. देशी पिस्टल-06
3. जिंदा कारतूस-37
4. कई राउण्ड खोखा
5. उजला स्कॉर्पियो गाड़ी