ताजा खबर

आठवें चरण में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव 30 जनवरी, 2025 से सीवान सहित तीन जिलों के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे: एजाज अहमद।…

ऋषिकेश पांडे/नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सीवान से करेंगे। दिनांक 30 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक सीवान सहित तीन जिलों के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं।

जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में दिनांक 30 जनवरी 2025 को सीवान जिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दिनांक 31 जनवरी 2025 को सारण, 01फरवरी 2025 को वैशाली जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।
इन्होंनें यह भी बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव से रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है।

एजाज ने यह भी बताया कि आगे के अन्य जिलों के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!