प्रमुख खबरें

आज के मुख्य समाचार…

गुड्डू कुमार सिंह:-■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुँचे, हुआ भव्य स्वागत, लगे वंदेमातरम् के नारे

■ तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लगभग 64% मतदान, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना रविवार को

■ रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दो लाख 23 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी

■ जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा-केंद्र सरकार जनजातियों के लिए राज्यों के सहयोग से कई योजनाएं लागू कर रही है

■ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-टवेंटी क्रिकेट मैच आज रायपुर में खेला जाएगा

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

■ भारत भूमि, आकाश, समुद्र और अंतरिक्ष के क्षेत्र में अग्रणी देशों में शामिल है : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

■ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करी, अवैध बंदूकों का इस्तेमाल और चरमपंथियों के बीच सांठगांठ गंभीर मुद्दा : विदेश मंत्रालय

■ भारत की जी20 अध्‍यक्षता कल हुई समाप्त, आज से एक वर्ष तक ब्राजील करेगा अध्‍यक्षता

■ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ज्ञानवापी मामले में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिन का और समय मिला

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

■ दुबई में कॉप-28 पर भारत मंडप का उद्घाटन

■ कॉप-28 के तहत विश्‍व जलवायु सम्‍मेलन संयुक्‍त अरब अमीरात की अध्‍यक्षता में दुबई में तीस नवम्‍बर से बारह दिसम्‍बर तक होगा

■ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चुनाव से पहले मिली बड़ी राहत, पाकिस्‍तान के एक शीर्ष न्‍यायालय ने उन्‍हें एवनफील्‍ड भ्रष्‍टाचार मामले में बरी कर दिया है। एक अन्‍य मामले में भी उनके खिलाफ दायर अपील वापस लिये जाने के कारण वह बरी हो गए हैं।

■ कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी में कल छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मृत्‍यु

*🚩राज्य समाचार*

■ सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के घरों पर छापेमारी की

■ केंद्र सरकार ने जमीन धंसने और भूस्‍खलन से प्रभावित जोशीमठ की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दी

■ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बर्फबारी और लगातार बारिश

■ दिल्ली के आर.के.पुरम, रजौरी गार्डन, कालकाजी, मुनिरका और त्रिलोकपुरी पहुंची भारत संकल्‍प यात्रा

■ इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने नोएडा में डिक्‍शन टेक्‍नो‍लॉजी की नई फैक्‍ट्री का उद्घाटन किया

*💰व्यापार जगत*

■ बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कल 86 अंक बढकर 66 हजार 988 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 37 अंक चढकर 20 हजार 134 दर्ज हुआ।

*🏀 खेल समाचार*

■ सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष सिंगल्‍स में प्रियांशु राजावत और महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

• लखनऊ में चल रही सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज पुरूष सिंगल्‍स में भारत के प्रियांशु राजावत और महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्रियांशु ने अपने हम-वतन सतीश करूणाकरन को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पहला गेम प्रियांशु ने 21-18 से अपने नाम किया, जबकि दूसरे गेम में जब वो 11-6 से बढ़त पर थे तब सतीश कुमार करुणाकरन ने खेल छोड़ दिया। प्रियांशु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के क्‍वालीफायर अल्‍वी फरहान से होगा।

• महिला युगल मुकाबलों में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचन्‍द की जोड़ी भी क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। त्रीसा और गायत्री ने हम-वतन धन्‍या नंदकुमार और रिद्धि कौर तूर को 21-9, 21-5 से हराया।

• इससे पहले कल भारत के किरन जॉर्ज को ताइवान के चिया हाओ ली से हार का सामना करना पड़ा। इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले में चिया हाओ ली 21-16, 18-21, 22-20 से जीते।

• महिला सिंगल्‍स मुकाबलों में भारत की अश्‍मिता चालिहा और उन्‍नति हुड्डा अपने-अपने मैच हार गईं। अश्‍मिता चालिहा को जापान की आया ओहोरी से सीधे गेमों में 21-7, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि उन्‍नति हुड्डा को जापान की ही नोजोमी ओकुहारा ने 21-9, 21-13 से हरा दिया।

• 28 नवंबर से शुरू हुआ सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 03 दिसंबर तक खेला जाएगा।

*🧩 विविध समाचार*

➖ उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी ने जाति जनगणना की मांग की

➖ हमारी सरकार ने निराशा को आशा में बदला मेरे लिए सबसे बड़ी जातियां हैं- गरीब, महिला, युवा और किसान

➖ दक्षिणी अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

➖ इजरायल के यरुशलम में हमला: तीन लोगों की मौत, 6 घायल। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

➖ संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा सांसदों के लिए निर्देश जारी: नोटिस मंजूर होने से पहले सदन में उठाए जाने वाले विषयों को सार्वजनिक ना करें

➖ एग्जिट पोल में राजस्थान व मध्य प्रदेश में बीजेपी, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना में कांग्रेस तथा मिजोरम में MNF को बहुमत मिलने की संभावना

➖ सेना के लिए 97 तेजस लड़ाकू विमान और 156 प्रचण्ड अटैक हेलीकॉप्टर खरीदे जाएंगे

➖ बरेली में साइको किलर का डर

➖ पीएम मोदी ने देश को सौंपा 10 हजारवाँ जन औषधि केंद्र

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!