आज उत्तर प्रदेश से बिहार आये जनता दल यू0 के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने माननीय मंत्री-सह-उत्तर प्रदेश जद (यू0) प्रभारी से आवासीय कार्यालय में भेंट किया

मुकेश कुमार/ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री-सह-उत्तर प्रदेश जनता दल यू0 प्रभारी श्री श्रवण कुमार से आवासीय कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश जद (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने जद (यू0) टीम के साथ शिष्टाचार भेंट किया । माननीय मंत्री महोदय ने उत्तर प्रदेश से आये जद (यू0) परिवार के सदस्यों को पुष्प गुच्छ एवं सॉल देकर स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश से आये शिष्टडल से भेंट वार्ता कर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग,बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश ने उत्तशर प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के संगठनात्मक कार्य, संगठन विस्तार के संदर्भ में गहन वार्तालाप की गयी । इसी क्रम में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के संगठन को प्रभावी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के भदोही में दिनांक-20 अप्रैल, 2025 को बैठक करने निर्णय लिया गया ।
इस भेंट वार्ता में उत्तर प्रदेश जद यू0 प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप पटेल, उत्तर प्रदेश जद (यू.) के सह प्रभारी श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव जद (यू0) श्री संजय सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव जद (यू0) श्री अवधेश सिंह, प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश जद (यू0) श्री अभिषेक राय, प्रदेश उपाध्यक्ष, जद (यू0) श्री पारस बाबू, श्री सुशील कश्यप, संयोजक अयोध्या जिला श्री अभिषेक पटेल, जिलाध्यक्ष बनारस श्री सचिदानन्द ब्रहमचारी पटेल एवं जद (यू0) के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण शामिल रहें ।