माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चल रही बिहार सरकार के जीविका द्वारा आज ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु पटना जिला के बिहटा प्रखंड में जी0जे0 कॉलेज, रामबाग के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन । – श्रवण कुमार
मनीष कुमार कमलिया/माननीय मंत्री, श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग ने भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना” के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति
(जीविका), बिहार द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना जिला के बिहटा प्रखंड के G.J. कॉलेज, रामबाग के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया । इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा स्वागत गान गाकर माननीय मंत्री महोदय एवं मेले में आये अतिथियों का स्वागत किया गया ।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने उक्तद मेले में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है तो इसके लिए हमें मेहनत करने के साथ–साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने इससे आगे यह भी कहा कि आज जीविका दीदियों के द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से विकास किया जा रहा है, जबकि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के माध्यम से दीदियों के बच्चे रोजगार तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर के आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। कल जो ग्रामीण महिलाएं दो जून की रोटी के लिए परेशान रहती थी, आज वो आर्थिक रुप से संपन्न होने के साथ ही साथ सामाजिक स्तर पर भी मान–सम्मान एवं अपना हक प्राप्त कर रही हैं। जीविका आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आगे बढ़ने का माध्यम प्रदान कर रही है । उन्होंने कहा कि हम आज आधी आबादी अर्थात महिलाओं को जीविका के माध्यम से समाज में आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जातियों से परे जैसे सूर्य सबको समान रूप से प्रकाश देता है वैसे ही जीविका के माध्यम से सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर सामूदायिक संगठन बना कर किया जा रहा है।
माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने इससे कहा कि उक्ते मेले में कई प्रतिष्टित कम्पनी यथा – 2050 हेल्थकेयर, भिजन इंडिया, ग्रेडियन सेकुरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा0लि0, बार्वेक्यू् नेशन हॉस्पि्लिटी लि0, अरविन्द मिल, क्यूइस कॉरपोरेशन लि0, आमधाने, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जोमैटो, इफोस,एन0टी0टी0एफ0, वजवर्क विजनेस सर्विस, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा0 लि0, मॉरिश फूड लि0, शिवशक्ति एग्री टेक लि0, निर्मला जॉब इंप्लाइमेंट एजेंसी ने भाग लिया एवं बेरोजगारो को अपनी संस्था में बेरोजगारों के योग्यिता के अनुसार रोजगार ऑफर किया गया ।
माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने यह भी कहा कि आज के इस मेले में 1279 बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से कुल 287 लोगों को रोजगार देने के लिए चयनित किया गया है ।
आज के आयोजित इस मेलें में चयनित अभ्यर्थियों में से 10 युवाओं को माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार के कर-कमलो द्वारा हाथों-हाँथ ऑफर लेटर प्रदान किया।
(