आज दिनांक 3 नवंबर 2021 को पटना जंक्शन पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-डॉ विभा कुमारी सिंह, सिविल सर्जन पटना, डॉ रवि प्रकाश,एडिशनल डायरेक्टर, सेंट्रल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना एवं श्री निलेश कुमार,स्टेशन निदेशक संयुक्त रूप से किया।
डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2018 में दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी व्यय को कम करना एवं लगभग 50 करोड़ गरीब भारतीयों को सूचीबद्ध अस्पताल में कैशलेस गुणवत्तापूर्ण इलाज करना है।
इस योजना में लाभार्थी को सेकेंडरी एवं टर्सरी केयर में पटना जिले के कुल 105 (सूचीबद्ध पब्लिक एवं निजी) अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर कर प्रदान किया जाता है।
पटना में अब तक कुल 311814 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर 135345 परिवार को चिन्हित किया गया है।
कुल टारगेट पटना जिला में 2990294 है, जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने बताया इस कैंपेनिंग का मुख्य उद्देश्य बिहार वासी जो बाहर में कार्य करते हैं वह दीपावली एवं छठ पूजा में अधिकांश लोग पूजा करने अपने घर आते हैं उन्हें टारगेट कर कॉमन सर्विस सेंटर एवं यूटीआई के माध्यम से अधिकांश लोगों को बीआईएस कर निशुल्क कार्ड प्रदान किया जाएगा। जो प्रवासी अपने गांव/ जिले में लौटे हैं उन्हें अगले 1 महीने तक अधिक से अधिक कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक पटना डॉ मनोज कुमार भारती ने कैंपेनिंग कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिसमें दिपावली एवं छठ पूजा में बिहार आ रहे को लोगों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। कार्यक्रम के बारे में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ निम्मी कुमारी, रेलवे अस्पताल पटना, आद्री के प्रोजेक्ट ऑफिसर, श्री सत्येंद्र कुमार, यूटीआई के प्रबंधक श्री संदीप गुप्ता, आईटीआई प्रबंधक, श्रीमती शितांजलि कुमारी, ने विस्तार से कार्यक्रम पर चर्चा की है और बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर और यूटीआई के माध्यम से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। यूटीआई एवं उनके सहयोगी टीम इस कार्य में विशेष बल देने की बात कही और पूरे जिले में इस अभियान में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।