ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आज दिनांक 3 जून 2021 को खरीफ महाअभियान 2021 शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला व योजनाओं के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

गुड्डू कुमार सिंह – इसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कार्यशाला की महत्ता एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना श्री विधि प्रत्यक्षन, तनाव रोधी प्रत्यक्षण, जीरोटिलेज धान प्रत्यक्षण, पैडी ट्रांसप्लांटर धान प्रत्यक्षण, मक्का प्रत्यक्षण ,अनुदानित दर पर बीज वितरण इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई ।उन्होंने कृषि विभाग के प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को खरीफ में संचालित की जाने वाली योजनाओं में शत-प्रतिशत पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्यक्षण समन्वयक को निर्देश दिया कि उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उपलब्ध हो इसके निगरानी करना सुनिश्चित करें। किसानों को हर हाल में निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध कराना होगा । अन्यथा अधिक मूल्य पर बिक्री करते पाए जाने पर विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्रखंड स्तर पर प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में गठित प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक अविलंब आयोजित करने का निर्देश सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को दिया गया। सहायक निदेशक कृषि, परियोजना निदेशक आत्मा भोजपुर सुशांत कुमार ने आत्मा भोजपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि किसान प्रशिक्षण परिभ्रमण एवं अन्य योजनाओं में वैसे ही किसान का चयन किया जाए जिसको पूर्व में चयन नहीं किया गया है। एक ही किसान को दोबारा नहीं चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवाचार गतिविधि करने वाले कृषकों का सफलता की कहानी का संकलन किया जाएगा ।उन्होंने कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती योजना एवं जल जीवन हरियाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरीय वैज्ञानिक केवीके डॉक्टर प्रवीण कुमार द्विवेदी ने जमीन में जहां जल निकास की अच्छी व्यवस्था हो वहां श्री विधि काफी कारगर है के संबंध में बताया। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण एवं सहायक निदेशक रसायन मिट्टी जांच प्रयोगशाला ने एवं मिट्टी जांच अभियान योजनाओं की तकनीकी जानकारी दी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा संख्यिकी से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधान सहायक श्री अनिल कुमार तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री राणा राजीव रंजन ने किया ।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा भोजपुर डीडीएम नाबार्ड, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह हेड कृषि विज्ञान केंद्र, सहायक निदेशक अग्रणी बैंक प्रबंधक ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button