ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आज 1 जुलाई को महिला विकास सेवा संस्थान की मीटिंग इटाढ़ी प्रखंड के बसुधर पंचायत में बैठक सम्पन्न।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-1 जुलाई को महिला विकास सेवा संस्थान की मीटिंग इटाढ़ी प्रखंड के बसुधर पंचायत में बैठक हुई जिसमें मध्यप्रदेश के आरती जायसवाल को प्रभारी और हरियाणा के प्रभारी मन्नू साह जी को और इटाढ़ी प्रखंड के गीता देवी को अध्यक्ष सैकड़ो लोगो के बीच बनाया गया अब महिला संस्थान प्रखंड,से सुरु कर नगर,जिले,राज्य होते हुए बहुत जल्द पूरे भारत मे इसकी कमिटी गठित होगी जिसमे मोहनिया की अध्यक्ष सीता देवी,ममता देवी,नगर अध्यक्ष रानी पासवान,चंदा बेगम,किरण जायसवाल,रम्भा पटेल,मीना देवी,युवती विकास सेवा संस्थान की नगर अध्यक्ष दीपा पटेल,बबन राजभर,बबलू जी,आदिल भाई,अजित कुशवाहा, वकील साह,सत्रुधन केशरी,और सैकड़ो के तादाद में महिला,पुरूष उपस्थित थेसंयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल ने बताया कि गाँव से शहर तक महिला संस्थान की गुलाबी परिधान की महिलाएं ने शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,सह गरीब लड़कियों की शादी और घरेलू झगड़े और कोरोना काल मे राशन वितरण से लेकर भोजन तक वितरण कर रही है अब युवती विकास सेवा संस्थान की नवगठित टीम की लड़कियां शहर के हर मुद्दे को उठा रही है और लड़कियां लोग भी एक दूसरे को सहयोग के लिए आगे आ रही है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!