ब्रेकिंग न्यूज़

आज दिनांक 9 सितंबर 2020 को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित ऑनलाइन वर्कशॉप में दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से श्री दिलीप कुमार राम महासचिव( कलस्टर ) एवं श्री किशोर आनंद महासचिव (कृषि) शामिल हुए ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :इस वर्कशॉप में दोनों ने एसोसिएशन की ओर से अपना पक्ष रखा कि बिहार राज्य में अपने समुदाय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के बीच पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज स्कीम के अधीन फूड प्रोसेसिंग कलस्टर का निर्माण किया जाएगा जिसमें इस समुदाय के लोग समूह उद्योग से लाभान्वित होकर आर्थिक विकास कर सकेंगे ।दूसरी ओर आज बिहार राज्य में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का भी बैठक हुआ जिसमें एसोसिएशन की ओर से श्री राजू पासवान महासचिव (बैंकिंग एवं वित्त) शामिल हुए ।श्री राजू पासवान ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों को आसानी से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एवं समस्त स्कीम में 22.5% आरक्षण करने का पक्ष रखा। इस समुदाय के उद्यमियों के साथ बैंकों के द्वारा मित्रवत एवं सहयोगी व्यवहार की अपेक्षा जाहिर की गई ।
उपरोक्त समस्त जानकारी एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र पासवान ने सुश्री निहारिका पांडे मीडिया प्रभारी के माध्यम से दिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!