आज दिनांक – 29.01.2021को बिहार विधान परिषद् स्थित सभागार में बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित माननीय सदस्य श्री सैय्यद शाहनवाज़ हुसैन एवं श्री मुकेश सहनी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

त्रिलोकी नाथ प्रसादबिहार बिधान परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह द्वारा नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी सहित विधान परिषद्/ सभा के माननीय सदस्यगण सर्वश्री श्रवण कुमार, देवेश चन्द्र ठाकुर, गुलाम गौस, तनवीर अख्तर, संजय मयूख, मिश्रीलाल यादव, संजय सरावगी, नितिन नवीन, संजय चौरसिया, श्रीमती कुमुद वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री आनन्द रमण सहित कई पूर्व सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव, श्री विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।