
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदिनीनगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के द्वारा महाविद्यालय सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया,भाजपा के वरीय नेता श्याम नारायण दुबे,नरेंद्र पांडेय,अविनाश वर्मा,दुर्गा जौहरी ,जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी लाइव जुड़े रहे।सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमारा भारत विश्व का सबसे युवा देश है क्योंकि हमारे देश में युवाओं की संख्या ज्यादा है।आज पूरा विश्व भारत की ओर आशाभरी निगाह से देख रहा है। लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है। 5 साल में एक बार हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त होता है।मतदाता को अपने अवसर को देश और राज्य के विकास में सहभागी बनाने के लिए होना चाहिए। इस वर्ष करीब 8 करोड़ युवा मतदाता बने हैं। मैं अपनी ओर से उन सभी को ढेरों बधाई देता हूं एवं उनसभी से समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए अपने मतदान का उपयोग करने की अपील करता हूं।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के द्वारा पहली बार देश भर में 5 हजार स्थानों पर आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री मोदी जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के लाखों युवाओं से एक साथ जुड़कर सीधा संवाद करना यह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री हर वर्ग के साथ जुड़े रहते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा हर मौके पर युवाओं का मनोबल बढ़ाना युवाओं को काफी भाता है यही कारण है कि प्रधानमंत्री युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
विधायक आलोक चौरसिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।आज मतदाता दिवस के अवसर पर नव मतदाताओं को यह संकल्प लेने की आवश्यकता है की देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अवश्य मतदान करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें। मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मोर्चा केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा आज देश भर में युवाओं को मतदान का महत्व बताने के लिए नव मतदाता का सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है।मोर्चा के द्वारा पलामू के पांचो विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन कर युवाओं का सीधा संवाद प्रधानमंत्री मोदी जी से कराया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन मोर्चा महामंत्री श्वेतांक गर्ग एवं धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा कार्यक्रम समन्वयक रोहित पाठक ने किया।कार्यक्रम में विजय ओझा,अविनाश सिन्हा छोटू,विजय पाठक, शिवकुमार मिश्र,संजय पांडेय,सोमेश सिंह, राहुल अग्रवाल,रोहित पाठक,नवनीत कुमार,सुदेश्वर चौधरी,पप्पू सिंह,प्रकाश राय,प्रधान,आलोक तिवारी, राणा जी,किशन माखड़िया,राजकुमार बर्मन,विशाल दुबे समेत कई भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।