आज दिनांक- 14.08.2021 को 75 वे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बिहार विधान परिषद् के सभागार में “भारत का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिसमें बिहार विधान परिषद् के सभापति माननीय श्री अवधेश नारायण सिंह और विधान सभा के अध्यक्ष माननीय श्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में माननीय उप नेता श्री नवल किशोर यादव, श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्री वीरेंद्र नारायण यादव, श्री रामचंद्र पूर्वे, श्री सुनील सिंह, श्री राम बच्चन राय, श्री रामबली सिंह, श्रीमती निवेदिता सिंह एवं श्रीमती रीना यादव उपस्थित थी । जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित कलाकारों ने देश भक्ति गानों के माध्यम से शहीदों को याद किया। इसमें विधान परिषद् के प्रेस सलाहकार समिति से जुड़े पत्रकार सर्वश्री कन्हैया भेलारी, स्वयं प्रकाश, राजीव रंजन एवं कई पत्रकार उपस्थित थे के साथ परिषद् के सचिव श्री बिनोद कुमार, सभा के सचिव श्री अनिल जायसवाल सहित परिषद् सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अजीत रंजन
जनसंपर्क पदाधिकारी
बिहार विधान परिषद|